श्री रामलीला मेला लीला दर्शन समिति की बैठक आयोजित-आँचलिक ख़बरें- भैया लाल धाकड़

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 49

मध्य प्रदेश के विदिशा में विदिशा की शताधिक वर्ष प्राचीन श्री रामलीला मेला, लीला दर्शन समिति की बैठक श्री विश्वनाथ शास्त्री पुरम, प्रधान संचालक चन्द्र किशोर मिश्र के निवास पर आयोजित हुई, जिसमे 121वें वर्ष में 14 जनवरी 2022 से आयोजित होने वाली 27 दिवसीय श्री रामलीला से सम्बन्धित बिभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं श्री रामलीला के सभी कार्यक्रम विगत वर्षो की भांति हर्ष उल्लास के साथ मानाने का सर्व सम्मति से निर्णय हुआ, साथ ही प्रमुख पात्रो का चयन किया गया, इस वर्ष श्री राम का अभिनय जनार्दन चतुर्वेदी, जानकी जी का अभिनय यथार्थ शर्मा, लक्ष्मण जी का अभिनय हर्ष शर्मा, भरत जी का अभिनय तनमय शर्मा, शत्रुघन जी का अभिनय तनिष चतुर्वेदी करेंगे, प्रधान संचालक श्री पं. चन्द्र किशोर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्यरूप से उप प्रधान संचालक डॉ सुधांशु मिश्र, धर्माधिकारी पं. गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री, रजि. सभा के सचिव श्री सुरेश शर्मा शास्त्री, मानसेवी सचिव राजीव शर्मा, पं. मनोज शर्मा, एडवोकेट मदन किशोर शर्मा, पं. शिवराम शर्मा, डॉ.अनिल शर्मा, पं. रवि चतुर्वेदी, डॉ कपिल चतुर्वेदी सहित श्री रामलीला समिति के सदस्य उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment