सुल्तानपुर:- देश में फैली बेरोजगारी, बेकारी,कृषि बिल के काले कानून, बढ़ती मंहगाई , कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से हुई सैकड़ों मौत समेत कई गम्भीर मुद्दों को लेकर आगामी नौ अगस्त क्रांति दिवस पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेताओं को जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिम्मेवारी सौंपी। दो दिन के तहसील स्तर के कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के नेताओ ने संगठन की बैठक शुरू कर दी है। यहां जिला अध्यक्ष राणा ने बताया ब्लाक अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्षों की कमेटियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है, सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। जिला महासचिव व विधानसभा के प्रभारियों को उनके प्रभार वाले क्षेत्र में कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी जिला उपाध्यक्षो को उनके गृह विधानसभा में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठकों में शामिल होकर न्याय पंचायत व ग्रामसभा स्तर के पदाधिकारियों को भी अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी के लिये लगाया गया है। जिला उपाध्यक्ष विनोद राणा को जिला महासचिव विजयपाल व नकी जाफर के साथ कादीपुर तहसील में होने वाले प्रदर्शन का संयोजक बनाया गया है। कंचन सिंह को इसौली विधानसभा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ जिम्मेवारी सौंपी गई है। उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक महासचिव हर्ष नरायन मिश्र जयसिंहपुर में लगाए गए हैं महासचिव इंतजार अहमद व कमलनयन वर्मा के साथ उपाध्यक्ष कपिल देव निषाद रमुआ तहसील के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लगाए गए हैं। शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, जिला उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, सिराज अहमद भोला,राजदेव शुक्ल बेनू व महासचिव काली सहाय सिंह को जिला मुख्यालय पर 9 तारीख को हो रहे अपने गृह क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि सभी तस्वीरों पर 2 दिन हो रहे प्रदर्शन में सभी फ्रंटल संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और समस्त वरिष्ठ कांग्रेसियों की भी भागीदारी रहेगी, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी भी कार्यक्रम मे शामिल हो रहे हैं।