बरेली तहसील बहेड़ी के ग्राम सहपुरा के रहने बाले दबंग व्यक्ति पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है देश की सेवा कर चुके सैनिक ने अपने न्याय के लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटे पर न्याय नही मिला पूर्व सैनिक बार बार अधिकारियों से अपने न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा है ताकि सच्चाई सामने आकर उसे न्याय मिल जाए, पर पुलिस में अपनी पकड़ रखने बाले दबंग के आगे उसकी एक भी नही चल रही
पूर्वसैनिक वर्तमान में नकाटिया थाना कैन्ट में अपने बीबी बच्चों के साथ रह रहा है, पूर्व सैनिक थानसिंह ने बताया कि सहपुरा में हमारा पैतृक मकान है और जमीन भी है जिसमें हम खुद खेती भी कर रहे है, हमारी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे है अगर हमें जिला प्रशासन से मदद नही मिली तो हम लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री जी को अपना दुखड़ा सुनाएंगे।