भाजपा से टिकट मांग रहे दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार के यहां 254 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे बरेली की कई थानों की पुलिस ने संभाली कमान
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जुट गई जिससे देखते हुए ट्राफिक पुलिस ने कमान संभाली पुलिस ने नवाबगंज से बरखेड़ा जाने वाले बहनों को बरखान कोइलरिया मार्ग से गुजारा गया इसके बाद भी सड़क पर कई बार जाम लगा जिसमें पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही कार्यक्रम में जिला बरेली के आला अधिकारी भी मौजूद रहे एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे साथ ही वह खाने का भी पंडाल 70# 80 बीघा जमीन सभा में पड़ी कम सुबह से लेकर रात के 12:00 बजे तक लोगों का हुजूम दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार के यहां लगा रहा
नवाबगंज के दलेलनगर गांव स्थित शिव मंदिर पर समाजसेवी भाजपा नेता रमेश गंगवार द्वारा विधानसभा की 254 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। विवाह संपन्न होने के उपरांत समाजसेवी रमेश गंगवार ने कन्याओं को दहेज में जरूरी सामान देकर विदा किया। इस मौके पर नवाबगंज विधानसभा के साथ ही जिले के विभिन्न दलों के नेताओं और अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया।
नवाबगंज विधानसभा के दलेलनगर गांव में मंगलवार को एक नया इतिहास रच गया। इस गांव के निवासी आज के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता रमेश गंगवार ने विधानसभा की 254 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने करते हुए रमेश गंगवार की इस पर कार्य की खूब प्रशंसा की। दलेलनगर गांव के शिव मंदिर पर हुए इस आयोजन के दौरान रमेश गंगवार व उनका पूरा परिवार और उनके समर्थक महीनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे थे। जिस वक्त हरिद्वार से आए पंडित वर वधुओं के विवाह की रस्म अदा कराई जा रही थी उस दौरान नवाबगंज विधानसभा के साथ ही दूरदराज से आए एक लाख के करीब लोगों वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए इस भव्य पंडाल में मौजूद थे। इस नजारे को देखकर लोग रमेश गंगवार व उनके परिवार की सराहना किए नहीं थक रहे थे। इस आयोजन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार मेयर उमेश गौतम विधायक डीसी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के साथ ही नवाबगंज विधानसभा के भाजपा सपा व अन्य दलों के नेता तो मौजूद थे ही जिले के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। आयोजन के दौरान लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस सामूहिक विवाह आयोजन को सफल बनाने के लिए समाजसेवी रमेश गंगवार ने 50 बीघा जमीन पर भव्य पंडाल लगवाए गए थे। समारोह में आने वाले लोगों के लिए स्वागत जलपान व भोजन की व्यवस्था लिए 500 के करीब लोगों को लगाया गया था। वहीं दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा भी इस कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को और 50 से अधिक ट्राफिक पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया था। समारोह में जागरण पार्टियां भक्ति गीतों से सभी का मन मोह रही थी। समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा दलेलनगर गांव में शिव मंदिर पर कराए गए इस सामूहिक शादी समारोह की चर्चा क्षेत्र के साथ ही आसपास के जनपदों में भी सुनाई पड़ी। दूसरी ओर कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रमेश गंगवार के राजनीतिक विरोधी भी इस आयोजन के चलते उनका लोहा मान रहे हैं। बताते चलें इससे पूर्व भी रमेश गंगवार द्वारा 131 और उससे पूर्व भी 31 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराए जा चुके हैं।