खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के थाना फतेहगंजपूर्वी के अन्तर्गत ग्राम डगरोली में रहने बाले हेमराज की 18,बर्षीय पुत्री उजाला मौसेरे भाई राजवीर के साथ पैहशन मोटरसाइकिल द्वारा भाई की शादी बास्ते नगर से सौदा खरीदकर सायँ करीब 5,00 बजे बापस घर लौटते समयँ ग्राम बरगवाँ से निकलते ही पीछे से आ रहे युवक रजनीश पुत्र जिलेदार ने उजाला की बाइक में पैर मारा जिससे दोनों भाई बहन बाइक समेत गिर गए राजवीर बाइक के नीचे दब गया इसी बीच रजनीश उजाला को बाल पकड़ खदेड़ता लेजाने लगा जिससे काफी बाल उखड़ गए विरोध करने पर अबैध 315 बोर तमन्चे द्वारा एक फायर कोख में अन्य 4,फायर गर्दन में सटाकर मारे जिससे उजाला की मौके पर ही मत्यु हो गई हत्यारा रजनीश अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़ फरार हो गया घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया दौड़ते परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुँचे जिनकी सूचना पर मैयफोर्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार,सीओ फरीदपुर राजकुमार मिश्रा पहुँचे जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के प्रयास में हत्यारे की तुरन्त गिरफ्तारी बाली गुस्साई भीड़ व पुलिसकर्मियों के बीच घण्टों हँगामा हुआ हँगामें की सूचना पर एसएसपी बरेली भी मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने भी शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने का प्रयास किया किन्तु सफल न हो सके एक घण्टे दूर खड़े रहकर मामला शान्त होने का इन्तजार करते दिखे वहीं भीड़ के आगे पुलिस सारे हथकण्डे अपनाने के बाद गिड़गिड़ाती दिखी जिसके चलते शव की छीना झपटी की जाती रही रात्रि 10,बजे बाद पुलिस कर्मियों ने बलप्रयोग कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ग्राम डगरोली के रजनीश व मृतका के बीच प्रेमप्रसँग चल रहा था जिसमें मृतका की ओर से दूरियाँ बनने पर युवक द्वारा घटना को अन्जाम दिया गया उक्त मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर 4,टीमें गठित कीं गयीं हैं जो देश एवँ प्रदेश में छुपे हत्यारोपी को सीघ्र गरफ्तार कर सलाखों तक पहुँचाया जाएगा।
सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में युवती की हत्या की-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली
