महिलाओं ने यह ठाना है, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है – पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 08 at 10.10.02 PM 1

महिलाओं ने यह ठाना है, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है – पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा

सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में पर्वेक्षण में “मिशन शक्ति के तीसरे चरण” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महिला थाना प्र० नि० मीरा कुशवाहा, उ० नि० जूली सिंह, उ० नि० चित्रा सिंह व पुलिस टीमों द्वारा ग्राम मदनपुर पनियार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भदैया, सर्वोदय इंटर कॉलेज थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत गावं – गावं एवं मोहल्लों में चौपाल लगाकर स्कूल कालेजों में जाकर महिलाओं/छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए, सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेड़छाड़, गुड/बेड टच आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों/नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास के समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया। WhatsApp Image 2021 09 08 at 10.10.02 PMअपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करते हुये बताया गया कि आपके आस पास यदि कोई अपराध में संलिप्त है या बालिका छात्राओं एवं महिलाओं से छेड़खानी करता है तो अपने परिवार में अवश्य बताये तथा बताये गये नम्बरों पर सूचना दें।

Share This Article
Leave a Comment