चित्रकूट के मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 के अपना दल प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी जी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला की मऊ मानिकपुर 237 विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर यहां पर अपना दल भाजपा समर्थित प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज एमएलसी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. जो प्रथम में सरकारी नौकरी की है इसके बाद अपने ही ग्राम महिला से धंधा बिजनेस करके प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में उभरे हैं. और उत्तर प्रदेश की अपना दल पार्टी ने मऊ मानिकपुर विधानसभा से चुनाव के लिए लल्ली महाराज को मैदान में उतारा है. जिसमें मऊ मानिकपुर से प्रत्याशी को चित्रकूट भाजपा पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर अपने विधानसभा के सभी मंडलों ग्रामों में कप प्लेट चिन्ह के प्रत्याशी के समर्थन में अच्छा प्रचार किया है. और इसका जागता उदाहरण ग्रामीण अंचलों में विधायक प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी के समर्थन और स्वागत में गांव में महिलाएं नाच रहे हैं. और मऊ मानिकपुर प्रत्याशी ललीजी महाराज के समर्थन में बहुत से सभी वर्गों से समर्थन मिल रहा है. मऊ मानिकपुर विधानसभा प्रभारी ममता तिवारी महिला प्रकोष्ठ, मऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष शारदा अग्रहरी ,भूतपूर्व सांसद श्यामाचरण के पुत्र विद्युप अग्रहरी तथा भाजपा पार्टी के सभी पदाधिकारी भाजपा समर्थित अपना दल के प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी महाराज के विजय रथ का रास्ता साफ झलक रहा है जनता जनार्दन के समर्थन से।