कछला में चोरों के हौसले बुलन्द, स्टेशन मास्टर के कमरे में चोरी-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 28 at 11.02.26 PM

 

उझानी ।बीती रात नगर पंचायत कछला स्टेशन मास्टर के कमरे में घुसकर चोर सामान चुरा ले गये।कमरे में हुई चोरी की स्टेशन मास्टर ने पुलिस को तहरीर दी है।

शनिवार की रात कछला ब्रिज स्टेशन मास्टर अवधेश सैनी के कमरे की किवाड़े तोड़कर कमरे में रखा इंवर्टर व बैट्रा चोर चुरा ले गये।बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर जब अपने कमरे पर पहुंचे तो कमरे की किबाड़ टूटी देखकर स्टेशन मास्टर जब कमरे के अंदर पहुंचे तो कमरे से इंवर्टर व बैट्रा गायव देख उन्हें चोरी का एहसास हुआ।स्टेशन मास्टर अवधेश सैनी ने कमरे में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।कछला में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment