बढती महगांई सहित पाँच सूत्री मागों को ले कर राज्यव्यापी भुख हङताल जारी- विमल कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 20 at 3.40.47 PM

 

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा दिनांक 19 जुलाई से 48 धंटे का राज्यव्यापी भुख हङताल का आवाहन किया गया है जो दिनांक 21/07/21 तक चलेगा।
जाप मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा की जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई हैं सभी प्रकार के वस्तुओं की कीमत में बेतहाशा महगांई बढी हैं, आज हम सभी जन अधिकार पार्टी के साथियों पाँच सूत्री मांग के साथ भुख हङताल पर हैं हमारी पाँच सूत्री मांग में प्रथम मांग हैं बढती महगांई को रोका जाए, उत्तर बिहार हमारा हर वर्ष बरसात में डूब जाता है इसका स्थाई निदान यह हमारा दुसरा मांग हैं । तीसरा मांग है की obc आरक्षण जो षड्यंत्र के तहत खत्म किया जा रहा है उसे रोका जाए क्योंकि obc की आबादी लगभग50% हैं और आरक्षण मात्र 27% हैं और इसे भी समाप्त करने का षड्यंत्र भाजपा की सरकार कर रही हैं ,चौथा मांग निजीकरण को रोका जाए क्योंकि सरकार हर सरकारी संगठन को निजि हाथों में बेच रही हैं किससे की लोग बेरोजगार तो हो ही रहे हैं आरक्षण भी समाप्त हो रहा है तथा पाँचवी मांग हैं की हमारे जन प्रिय नेता गरीबों के मसीहा पूर्व सांसद को बीना केश के ही सरकार 2 महीने से जेल में रखे हुए हैं, जबकि इस केश में साधारण से साधारण व्यक्ति 4-5 दिन में बेल पर बाहर आ जाता पर हमारे नेता जन नायक को बेल नहीं मिल रहा है , यह सरकार द्वारा हमारे नेता पर अत्याचार किया जा रहा है। यह भूख हड़ताल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में बाढ गुलाब बाग चौक पर किया जा रहा है जहाँ मौके पर युवाशक्ति अध्यक्ष अजय यादव, प्रदेश महासचिव अखिलेश सिंह( मजदूर) प्रदेश सचिव ( मजदूर) राजकुमार यादव, पिंटुयादव युवा परिषद अध्यक्ष, नितिश कुमार, रविकांत जिला महासचिव, मोकामा नगर अध्यक्ष जयराम प्रसाद, मंगल दास , सरिता देवी , पुजा देवी , रूपा देवी सहित सैकड़ों महिला पुरूष साथी मौजूद रहे।

सरसों तेल ,पेट्रोल, डीजल सहित बढती महगांई

Share This Article
Leave a Comment