मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 06 at 11.54.03 AM

 

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी, तिरंगा भोजन व आंगनवाड़ी में उपलब्ध होने वाले पोषण मटका सप्ताह की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसका अवलोकन कलेक्टर मनीष सिंह एसडीएम रवीश श्रीवास्तव एवं मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा किया गया। सभी को पोषण आहार मटका के महत्व के बारे में बताया गया किआंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन सहयोग के लिए शौर्य दल के सदस्य या गांव के संपन्न व्यक्ति अनाज , WhatsApp Image 2022 03 06 at 11.54.02 AMदाल,फल,चना,मूंगफली दाने, परमल, दूध , केले आदि दे सकते हैं। अवलोकन कर्ता पोषण कार्यक्रम से संतुष्ट हुए । इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी भैरू सिंह शिरोले और सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती शैला वागनिस उपस्थित थे ।सहयोग कर्ता ग्राम बरलाई जागीर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजू राठौर, श्रीमती मंजू प्रजापत एवं श्रीमती रानी यादव की भूमिका सराहनीय रही।WhatsApp Image 2022 03 06 at 11.54.01 AM 1
इंदौर संभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफल रहा जिसमे सांवेर क्षेत्र की सभी सुपरवाइजर की उपस्थिति दर्ज रही।

 

Share This Article
Leave a Comment