कहने के लिए सुपौल नगर परिषद आदर्श नगर परिषद है। लेकिन नगर परिषद वार्ड 17,18 की स्थिति देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि नगर परिषद क्षेत्र की क्या स्थिति है। सड़क पर जमा गंदे नाले का पानी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आलम यह है कि नाले से निकल रही पानी और बारिश का पानी मिलकर लोगों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है। जिससे भयंकर दुर्गंध आती रहती है। इसके चलते स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और कई वार शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से लोग इसकी शिकायत करने का मूड बना रहे हैं। बताया गया कि इस वार्ड में कई जगह सड़क पर जलजमाव हो रही है। खास बात यह है कि नाले का पानी भी रिसाव होकर सड़क पर जमा हो रही है जिससे सड़क नारकीय हो गई है। लोगों ने शिकायत किया कि न तो नगर परिषद और नही प्रसाशन इस दिशा में पहल कर रही है।