जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चोरो ने एक ज़ह शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें एक युवक शनिवार की रात करीब पौने चार बजे दुकान के अंदर घुसता है और सीधे पैसों वाली टेबल पर पहुंचता है जहां टेबल की दराज खोलकर उसमें रखे पैसे इकट्ठे करता है। इसके बाद वह बाहर निकलने से पहले कुछ शराब की बोतलें भी उठाता है और चला जाता है। सुबह जब दुकान का गद्दीदार दुकान खोलने पहुंचता है तब उसे चोरी की जानकारी मिलती है। इसके बाद संजीवनी नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है। बताया जा रहा है कि चोर ने शराब दुकान से लगभग 40 हजार रुपये चोरी किये हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर में चोरों का आतंक-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment
