रामपुर तहसील में स्थिति प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में बिगत छः माह से चल रहे मजदूरों की हड़ताल से फैक्ट्री प्रबंधक व संबंधित ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जहाँ प्राकृतिक आपदा कोविड 19 की मार से अभी मजदूर वर्ग बाहर नही निकला. वहीं दूसरी तरफ प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री के जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदारों की गैर जिम्मेदार कार्य शैली से मजदूर परेशान हो रहे है. वहीं शासन-प्रशासन फैक्ट्री व ठेकेदार के दरवाजे की डियूटी बजा रहे है, जिसका खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है.मजदूरों ने अपने अधिकार को पाने की आशा में आज फिर पूरी तरह से फैक्ट्री में ताला बन्दी कर खोला मोर्चा खोल दिया है. अब देखना यह है कि इस स्थिति में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की फैक्ट्री प्रबंधक के ऊपर क्या कार्यवाही होगी।