कुछ देर की बारिस लोगो के लिए आफ़त बनती नजर आई,
–बारिस के बाद घरों में घुसा घुटनों तक पानी.
द्वारका सेक्टर-3 पॉकेट-16 के आदर्श आपर्टमेंट के लोगो के लिए मुसीबत ही मुसीबत,
आदर्श आपर्टमेंट के लोग पलायन को मजबूर.
दिल्ली के द्वारका में कुछ देर की बारिश लोगो के लिए आफ़त बनती नजर आई, कई जगह जल मग्न हो गई सडकों वहीं घरों में घुटनों घुटनों पानी भर गया, वहीं बिजली न होने से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा आप देख सकते हैं जिस तरीके से पानी घरों में भरा हुआ है ऐसे हालातो में घर मे रहना कितना मुश्किल है वो इनसे पूछे चारों तरफ ऐसा लग रहा मानो पुरे इलाके मे सफाई के नाम पर तिनका भी नहीं उठाया गया है।
यह है द्वारका के डीडीए आदर्श आपर्टमेंट में कि यहाँ देख सकते है चारों तरफ पानी-पानी नजर आ रही है।ग्राउंड फ्लोर पर बने सभी फ्लैट के अंदर पानी जाने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
खासकर बुजुर्ग व बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
आपर्टमेंट परिसर में जलजमाव होने की वजह से लोगों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली की सफ्लाई रोक दी है। ऐसे में बिना बिजली पीने का पानी भी लोगों को नसीब नही हो रहा है। हालात इतनी बदतर है कि कई लोग अपने रिश्तेदारों व होटल जाने को मजबूर है।
अब सहज ही महसूस किया जा सकता है की नालों की सफाई कैसे हुई है, पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं वो भी महज कुछ देर की बारिश के बाद ही हालात चरमरा गए, कहने को सारी एजेंसियों के पास जल भराव से निपटने के लिए टाइम है लेकिन रोड पर एक भी नजर नहीं आता कुछ भी नहीं बदल रहा सिवाए बयानबाजी के कागजो पर काम का हवाला दे कर जुबानी सफाई करने वाली हमारी एजेंसियों की पोल खुलती नजर आई,,,, अभी तो इंद्र देव ने अपने बादलों को खुल कर बरसने का आदेश नहीं दिया है और कुछ देर की बारिश मे ही हालात बिगड़ जाते है ये है हकीकत बारिश से पहले की तेयारियों की, सब राम भरोसे