साधु संत, रास्ते में जगह-जगह होगा स्वागत
चित्रकूट।धर्मनगरी में साधु संतों ने 84 कोसी परिक्रमा बुधवार को शुरू किया। परिक्रमा दो मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। जिसमें साधु संत पैदल यात्रा कर क्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। 84 कोसी परिक्रमा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साधु संतों ने शुरू की है।बुधवार को धर्मनगरी के मप्र क्षेत्र के जानकीकुंड स्थित तीर्थ स्थान के भागवत आराधना आश्रम मैथिली गली से महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज, महंत गोविंद दास महाराज के नेतृत्व साधु संतों ने 84 कोसी परिक्रमा की भगवान श्री राम भजन-कीतर्न के साथ शुरूआत किया। पहले दिन कामदगिरी की परिक्रमा करने के बाद रामघाट में स्वामी मत्यगजेंद्र नाथ की पूजा किया। रामसैया के दर्शन वहां स्थित गिरधर श्याम फाउंडेशन गौशाला पर जलपान किया है। भरतकूप में तीर्थ स्थल पर रात्रि को विश्राम करेंगे। वही भरतकूप मंदिर के महंत राम सजीवन सभी संतो की भोजन की व्यवस्था करेंगे। परिक्रमा में महामंडलेश्वर प्रेमदास महराज खेरापति आश्रम जयपुर, संचालक मंहत गोविंद दास, महराज, भागवत आराधना आश्रम मैथिली गली जानकीकुंड आश्रम के व्यवस्थापक सुदर्शन दास महराज, सीताशरण महराज, आनंद दास महराज, अभय महराज, बलराम दास महराज आदि मौजूद रहे। 84 कोषी परिक्रमा 2 मार्च से 31 मार्च तक साधू संत करेंगे। 84 कोसी परिक्रमा में सभी स्थानों पर साधु संतों का स्वागत किया जाएगा।