झुंझुनू।झुंझुनू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की टीम ने आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू के पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि आबकारी विभाग के नवलगढ़ कार्यालय में कार्यरत प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी हासपुर जिला सीकर कुमावास गांव के शराब ठेकेदार राजकुमार से प्रतिमाह मंथली के रूप में तीन हजार रूपये की राशि वसूल करता था। शराब ठेकेदार राजकुमार पुत्र रोड़मल जाट निवासी कुमावास ने एसीबी कार्यालय झुंझुनू में 4 दिसंबर को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका 5 दिसंबर को सत्यापन करवाया गया था जिसमें शिकायत सही पायी गयी थी। शराब ठेकेदार राजकुमार जाट द्धारा आबकारी प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को आज तीन हजार रूपये की रिश्वत देते समय एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली। गिरफ्तार प्रहराधिकारी को कल जयपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
टीम में ये रहें शामिल :- शब्बीर खान,पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू,कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, करतार सिंह,सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक,कांस्टेबल करण सिंह,मनोज कुमार,सुनील कुमार,
विनोद कुमार