AIPIF GZP UNIT ने संविधान दिवस मनाया-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 26 at 3.48.17 PM

मानवता के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को ग़ाज़ीपुर शहर के पीरनगर(गोराबाज़ार)स्थित मिडिल स्कूल में संविधान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया और बच्चों के मध्य नाश्ता वितरित किया गया।सर्वप्रथम स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप कुमार पांडेय ने अथितिगण और मानवता सन्देश अभियान(ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम) का संक्षेप में परिचय कराया।WhatsApp Image 2021 11 26 at 3.48.17 PM 1
उसके बाद मेहमान के रूप में उपस्थित नजमुस्साकिब अब्बासी ने संविधान दिवस,संविधान का इतिहास और संविधान पर विस्तृत चर्चा की और बच्चों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक कराने का प्रयास किया।अपनी बात जारी रखते हुए ये भी बताया कि आज समाज में जो नैतिक पतन हो रहा है उसको रोकना और समाज मे मानवतावादी सोच को बढ़ावा देना ज़रूरी है अगर इंसानियत नहीं रही तो फिर सब कुछ कंट्रोल से बाहर हो जाएगा ।गोष्टी को सम्बोधित करते हुए नसीम अब्बासी ने कहा कि संविधान की जानकारी हमें एक सजग और जागरूक नागरिक बनाता है और समाज के प्रति जो ज़िम्मेदारी है उसका एहसास दिलाता है और बंधुत्व की डोर को मज़बूत करता है।इस अवसर पर शाहनवाज़ सिद्दीकी,निशात अफ़रोज़,सुरेश कुमार,राहुल देव्,अम्मार आदि स्कूल के बच्चों समेत मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment