गौशाला में जानवरों को खिलाई जा रही है सूखी घास-आंचलिक ख़बरें-सतेंद्र यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 43

औरैया जिला के ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत नियामतपुर बैहरी मै राज्य सरकार द्वारा संचालित गौशाला में जानवर को केवल सूखा भूसा दिया जाता है जबकि मौके पर ना खली नादाना कुछ भी नहीं पाया गया 1:00 बजे के बाद सेवादार गौशाला में उपस्थित हुआ।
जब उसने जानने की कोशिश की तो बोला मै कुछ नहीं कर सकता वहां के जानवरो को प्रधान द्वारा केवल सूखा भूसा दिया जा रहा हैं।
जिससे जानवर कमजोर व मरने की कगार पर हैं जब तक धान आनन्द से इस बारे में बात की तो उन्होंने लाइट ना होने की बात कह दी जब की केशमपुर जेई द्वारा जानकारी ली गई तो सप्लाई गौशाला को मिल रही थी यह
प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए राज सरकार गौशाला के प्रति सख्त नजर आ रही है लेकिन

अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे है।
विगत दिनों गौशाला के पीछे संगीन कार्य वाही हुई थी यह एक संगीन मामला है इस लिए कड़ाई से पालन हो तथा दोषी को कड़ी हिदायत दी जाय यह मामला दो तीन बार संज्ञान में दिया जा चुका है

Share This Article
Leave a Comment