पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी आए Jhunjhunu दौरे पर उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना को कमजोर करने वाली है

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Jhunjhunu

Jhunjhunu जिले में “अग्नि वीर आक्रोश ” को लेकर किया संबोधित

Jhunjhunu ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी आज Jhunjhunu दौरे पर रहे।शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों श्रद्धांजलि देने के बाद यहां सैनिकों के हितों के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियो के विरोध में शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों व युवाओं को संबोधित किया। “अग्निवीर आक्रोश ” पर बोलते हुए कर्नल रोहित चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार सैनिको व अग्निवीर सैनिकों में भेदभाव कर रही है और सेवा शर्तों,पात्रता व सम्मान में अंतर कर रही है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना को कमजोर करने वाली है ।इनकी नई पेंशन पॉलिसी सैनिकों सैनिकों के साथ विश्वासघात है।साथ ही जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में बी आर ओ ऑफिस का Jhunjhunu से बीकानेर स्थानांतरण का भी विरोध करते हुए बी आर ओ ऑफिस को झुंझुनू ही रखने के लिए पूर्व सैनिकों और युवाओं द्वारा बीआरओ ऑफिस की मिट्टी लेकर संकल्प लिया गया।

दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में BRO ऑफिस की मिट्टी लेकर इसे Jhunjhunu में रखने का लिया संकल्प

जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस दौरान घासीराम जी,भगवानसिंह जी,कैप्टन‌ मोहनलाल,ओमप्रकाश मीणा,अली हसन जी ,कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका,सोशल मीडिया प्रभारी मो.सलीम गहलोत व राहुल चाहर,एन एस यू आई प्रदेश सचिव सतीश सुंडा, जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़,उपाध्यक्ष प्रवीण सुंडा,महासचिव फैजल,पंकज देग,कपिल पूनिया,असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्षमो.युसूफ,फिरोज,याकूब, दयानंद,सुनील,रितिक,विनोद लोकेश,दीपक,अंकित सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे। इसके बाद मलसीसर में सैनिकों की खुली सुनवाई के रवाना हो गये।

 

Visit our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़ें:दिल्ली शराब घोटाला के मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस

 

 

Jhunjhunu (चंद्रकांत बंका)

Share This Article
Leave a Comment