Jhunjhunu (चंद्रकांत बंका)Rajasthan में नकली सोना देकर 9 लाख रूपये की थी ठगी
पुलिस ने तीनो आरोपियों को नवलगढ़ से किया दस्तयाब,
फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ झुंझुनूं ठग गिरोह का पर्दाफाश-झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता अर्जित की है गिरोह के तीन सदस्यों को नवलगढ़ से दस्तयाब किया।
शहर कोतवाल राममनोहर के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम ने आरोपियों की तलाश में विशेष अभियान चलाया था।
मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियो की लोकेशन मिली। पुलिस ने आरोपी अजमेर निवासी गंगाराम, जालोर निवासी दोलाराम और रमेश को गिरफ्तार किया।
शहर कोतवाल राममनोहर ने बताया कि आरोपियो ने राजगढ़ निवासी जयनारायण को खुदाई के दौरान मिले 1 किलो सोना को बेचने के लिए संपर्क किया।
आरोपियों ने शहर के कर्बला मैदान में नकली सोने के बदले नो लाख रुपए ले लिए।
सुनार से चेक करवाया तो तो सोना नकली निकला। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है
आरोपीगण द्वारा अन्य स्थानो पर भी घटना करना कबूल किया है जिस पर आरोपी को गिरफतार थानाधिकारी राममनोहर कोतवाली झुंझुनूं