झुंझुनू। सितम्बर को रोड नम्बर तीन पर न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शौरूम में एक बोलेरो गाड़ी एवं मोटरसाइकिल पर आये चार बदमाशों ने शौरूम से ज्वैलरी लूटकर शौरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन को शौरुम से निकलकर भागते समय गोली मार कर घायल कर दिया गया था।इस संबंध में थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 423 धारा 395, 397 भादस व 27 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया था।घटना के विरोध में झुंझुनू शहर भी सर्व समाज द्वारा बन्द किया गया था वहीं दिनदहाड़े फायरिंग कर लूटपाट करने से आम व्यापारियों में भी आक्रोश पनप रहा था वहीं पुलिस के लिए भी यह एक चुनौती बनी हुई थी क्योंकि इस प्रकरण में प्लान बनाने वाला मास्टरमाइंड योगेश चाहर चारणवासी घटना को अंजाम देते हुए अपना आइकार्ड यह कहकर देते हुए दे गया बताया जा रहा था की पुलिस को कह देना योगेश चारणवासी आया था।झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कई टीमें गठित कर इस घटना को शीघ्र सुलझाने का काफी दबाव रहा वहीं पुलिस अधीक्षक यादव द्वारा कुशलतापूर्वक मुख्य आरोपी दीपक पुत्र जगत सिंह उम्र 35 निजामपुर थाना बरौला जिला सोनीपत को सूचना मिलने पर गठित टीमें व साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,साथ में लूटे गए जेवरात भी लगभग सम्पूर्ण बरामद किये गए है।लूट की घटना का मास्टरमाइंड योगेश व एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
गठित टीम में ये रहे शामिल
वृताधिकारी वृत्त झुंझुनू शहर लोकेन्द्र दादरवाल,वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुंझुनू,
पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल के नेतृत्व में थाना कोतवाली,सदर एव पुलिस
अधीक्षक की स्पेशल टीम,साईबर सैल,अभय कमाण्ड सेंटर।
आरोपी का आपराधिक इतिहास :-
आरोपी दीपक पुत्र जगतसिंह के खिलाफ
जिला गुड़गांव में एक प्रकरण डकैती का, एक प्रकरण गिरोहबंदी का,एक प्रकरण थाना
सोहना जिला गुड़गांव मे प्रिजन एक्ट एवं जिला सोनीपत में आर्मस एक्ट का प्रकरण दर्ज है।प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों के खिलाफ भी हत्या,हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट के संगीन प्रकरण दर्ज है।
इनका कहना है दिनदहाड़े लूटपाट व गोली चलाने का मामला झुंझुनू पुलिस के लिए काफी अहम वह चुनौती बन गया था और उसे चुनौती समझते हुए यथाशीघ्र सुलझाने के प्रयास किए गए जिसके तहत विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई और साइबर सेल का काफी सहयोग रहा इसमें और जिसकी परिणिति आज मुलजिम को पकड़ने में है हम सफल रहे है।अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है उन्हें भी पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार के प्रयास में है।आरोपी दीपक से की गई पूछताछ मे ज्वैलर से लूटे गए जेवरात एंव काम में लिए गए हथियार,मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है उन्हें शीघ्र बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है।अंकित उर्फ मिट्ठू पुत्र प्रमोद निवासी आबूसर प्रताप पुत्र रिद्धलाल निवासी चुडैला का बास व प्रमोद उर्फ धोलिया निवासी चारणवासी को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है।