झुंझुनू-गुसाईं जी के मेले में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 01 at 3.40.01 PM

 

●भिवानी के पहलवान नवीन बने विजेता

झुंझुनू।सोमवार को जिले के निकटवर्ती गांव लादूसर में आस्था का केंद्र गुसाईं जी महाराज का दो दिवसीय मेले का आयोजन हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुसाईं जी महाराज के उपासकों द्वारा भक्तिमयी भजनों से अपने आराध्य देव का रात्रिभर गुणगान कर रात्रि जागरण किया गया।दूर दराज से देर रात्रि तक गुसाईं भक्तों का गोसाईं जी मंदिर परिसर में आने वालों का तांता लगा रहा।श्रद्धालुओं ने सुबह विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाआरती कर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया।मेले में दिनभर भी श्रद्धालुओं का आने-जाने का दौर चलता रहा।मंदिर परिसर के पास बने अखाड़े में सायंकाल को महिलाओं व पुरुषों का कुश्ती दंगल हुआ जिसमें जिले व बाहर से आये पहलवानों ने अपने दांव-पेंच लड़ाए।पुरुषों के कुश्ती दंगल में भिवानी के पहलवान नवीन व कोदेसर के पहलवान योगेंद्र के मध्य प्रथम विजेता बनने के लिए काफी देर तक दांवपेंच चलते रहे अंत में हरियाणा के भिवानी से आये पहलवान नवीन को सफलता मिली और प्रथम विजेता बने,जिन्हें आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया,वहीं उपविजेता योगेंद्र को विकास महला की ओर से 51 सौ रुपये इनाम स्वरूप दिए गए।तृतीय विजेता को 21 सौ रुपये ग्राम पंचायत ने प्रदान किये महिलाओं की कुश्ती में पायल खुडाना व बलकेश बगड़,संयुक्त विजेता व सोनिया खुडाना द्वितीय रही।प्रथम विजेता को 21 सौ व उप विजेता को 11सौ रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया।दंगल के रैफरी रतिराम रामपुरा थे।कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फ़रियाज खान ने की।मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य घासीराम पूनिया व विशिष्ट अतिथि हरफूल सिंह राहड़,रामकरण मीणा व प्यारेलाल रेवाड़ थे।अतिथियों ने कुश्ती विजेता पहलवानों को इनाम प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांववासी व कुश्ती प्रेमियों के साथ गुसाईं भक्त उपस्थित थे।मेले के अवसर पर गुसाईं भक्त आर आर हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रेवाड़ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।

Share This Article
Leave a Comment