झुंझुनू में व्यापारी को दिनदहाड़े मारी गोली,अपराधी फरार-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 16 at 10.22.53 AM 1

WhatsApp Image 2019 09 16 at 10.22.53 AM

झुंझुनू। अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है झुंझुनू कुछ दिनों पहले रीको में फाइनेंस का काम करने वाले व्यापारी के ऊपर फायरिंग की घटना अभी सूलझ भी नहीं पाई थी कि उसके बाद सिंघाना में एक व्यापारी को फोन पर फिरौती की धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी गई अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था,कि आज झुंझुनू शहर के पॉश इलाके मान नगर में स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जतिन सोनी के ऊपर बोलेरो सवारों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई साथ में एक गोली जतिन सोनी को दाग दी जो उनकी पीठ पर लगी।घायल अवस्था में जतिन सोनी को जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया है। लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता जा रहा है कि क्यों झुंझुनू शहर अमन चैन के विपरीत अपराधियों की शरण स्थली बनी हुई है। वहीं अपराधियों में भय नाम की कोई चीज का ना रहना पुलिस तंत्र की खामियां उजागर करता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 3:00 बजे के करीब कुछ बोलेरो में सवार होकर आए अपराधियों ने न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर आकर लूटपाट की दुकान में रखें गहने बैग में डाल कर अपने साथ ले गये जाते समय जतिन सोनी पर चलाई गोली जो उनकी पीठ पर लगी। जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच जारी है।वहीं शहर में 3 दिन पहले आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़ कर चोर नगदी व सामान पर हाथ साफ कर गए थे उसके बाद भी पुलिस तंत्र का शिथिल रहना आम आदमी दहशत में महसूस कर रहा है।

Share This Article
Leave a Comment