Jhunjhunu Team की बड़ी कार्यवाही पान मसाला,परचुन एवं मूंगफली परिवहनित करते हुए तीन ट्रकों को 35 लाख की कर चोरी की आशंका में पकडा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Jhunjhunu Team
#image_title

विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान:Jhunjhunu Team

वाणिज्यिक कर Jhunjhunu Team के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री बचनेश अग्रवाल एवं संयुक्त आयुक्त श्री सुनील मील के आदेशों कि पालना में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झुंझुनू जिला नोडल ऑफिसर (प्रवर्तन) डॉ. परवीन एवं राज्य कर अधिकारी श्री अरूण गावड़िया द्वारा पान मसाला, परचुन एवं मूंगफली परिवहनित कर रहे तीन ट्रकों को रोककर कर अपवंचना की आशंका में इंटरसेप्ट किया है।

राज्य कर,Jhunjhunu Team के संयुक्त आयुक्त सुनील भील ने बताया कि आबकारी एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए दो ट्रकों को उदयपुरवाटी बस स्टैण्ड पर कारी से श्री माधोपुर मूंगफली ले जाते हुए एवं तीसरे को चिडावा पिलानी बाई पास पर दिल्ली से सीकर परचुन एवं पान मसाला परिवहनित करते हुए कर चोरी की आशंका में निरूद्ध कर आगामी जांच हेतु रोका गया।

जांच के बाद जुर्माना रात्रि का कर निर्धारण किया जावेगा। आगामी दिनों में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान चला कर नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:केजरीवाल सरकार द्वारा छठ महापर्व की तैयारियाँ तेज

 

Share This Article
Leave a comment