SP Devendra Kumar ने कहा-हर समय आमजन के लिए उपलब्ध हूँ

झुंझुनूं पहुचने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने किया स्वागत
झुंझुनूं पहुचने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने किया स्वागत,
SP Devendra Kumar ने कहा- हर समय आमजन के लिए उपलब्ध हूँ,
परिवादों का थाना स्तर पर ही निस्तारण को देगे प्राथमिकता, ताकि आमजन को दफ्तरों के न लगाने पड़े चक्कर
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) झुंझुनू के नए SP Devendra Kumar Bishnoi ने आज पदभार ग्रहण कर लिया झुंझुनू पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।
इस दौरान SP Devendra Kumar ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वह हर समय आमद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्राथमिक तौर पर परिवारों का ज्यादा से ज्यादा थाना स्तर पर ही निस्तारण पर जोर देंगे ताकि आमजन को उच्च अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर न लगाना पड़े।
परिवादों का थाना स्तर पर ही निस्तारण को देगे प्राथमिकता
वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाना, जहां-जहां कोई कमी है उसे पूर्ण कर परिवादियों को त्वरित राहत के लिए प्रयासरत रहेंगे।