झुंझुनू-नांगलिया की पुण्य तिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 02 at 10.18.13 AM

झुंझनू।स्व.गीता देवी नांगलिया की पूण्यतिथि पर उनके परिवार के आर्थिक सौजन्य से 1 सितंबर रविवार को बाबा गंगाराम अतिथि भवन झुंझुनू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में किया गया।
शिविर के विशेषज्ञ डाक्टर्स में जयपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.सुरेश अग्रवाल ने 82, कृष्ण कृपा डेंटल अस्पताल जयपुर के दन्त रोग विशेषज्ञ डा.अंकुर गोयल एंव डॉ.प्रीति गोयल ने 45,कान,नाक एंव गला रोग विशेषज्ञ डा. प्रकाश गोलेछा ने 49,संजीवनी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा.जे.पी.चौधरी ने 24, जनरल फिजिशियन डॉ. सुनील कुमार जैन ने 103 वं सहाय अस्पताल जयपुर के नेत्र रोग डॉक्टर्स की टीम द्वारा शिविर मे 215 रोगियो की नि:शुल्क जांच कर उन्हे शिविर में उपलब्ध नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गयी।नेत्र आपरेशन वाले 35 चयनित रोगियो को निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की व्यवस्था के तहत मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चश्मा,भोजन एंव रहने की व्यवस्था के साथ जयपुर लाने ले जाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
शिविर में ब्लड शुगर की जांच 55 तथा बीपी की जांच 55 एंव आठ रोगियो ने ईसीजीे जांच करवाई।शिविर को सफल बनाने में दानदाता परिवार प्रदीप पाटोदिया,पवन गाडिया,संजीव मोदी,डी.एन.तुलस्यान,हरीश जगनानी,प्रमोद मोदी सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment