झुंझुनू-रामलीला परिषद की बैठक में लिया निर्णय-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

झुंझुनू।शहर के गांधी पार्क में हर वर्ष होने वाली शारदीय नवरात्रा में रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर परिषद अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन की लीला का प्रदर्शन व दशहरा पर्व पर रावण दहन पर विस्तृत चर्चा हुई।परिषद सचिव दिनेश शर्मा, संजय मोरवाल,रूपेश तुलस्यान,डॉ. कमल किशोर मल्होत्रा,प्रमोद सैनी,राजकुमार स्वामी, राकेश बावलिया,सुंदर गोयनका,सुनील जालान,सुशील खडोलिया,रविंद्र कुमावत, राजकुमार सैनी,महेंद्र सोनी आदि ने अपने-अपने विचार रखे।संयोजक संजय सैनी ने बताया कि विचारों में सामने आया कि इस बार लीला के दौरान दस शिक्षण संस्थाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर गायन प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment