दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन लोग बुरी तरह घायल-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 22 at 8.58.30 PM

 

बदायूँ :-इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के राजथल महरोला मार्ग मड़िया चौराहे पर तेज रफ्तार दो बाइको की आपस में भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी रुदायन उपचार के लिए भिजवाया। लोगो ने बताया कि इस चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते है फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है। हादसे का शिकार नन्हे पुत्र नौबत निवासी मऊ कठेहर जिला संभल जोकि अपनी मां पुष्पा के साथ बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी से अपने गांव जा रहे थे जैसे ही मड़िया चौराहे पर पहुंचे तभी इस्लामनगर की तरफ से आ रहे तेज गति में अनूप सिंह निवासी पाठक बेहठा की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हल्का सब-इंस्पेक्टर जाहिद हुसैन व हेड कांस्टेबल अली अब्बास मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर सीएचसी रुदायन इलाज के भेजा। बाद में घायलों के परिजन भी सीएचसी रुदायन पहुंच गए।

Share This Article
Leave a Comment