लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने कच्ची बस्तियों में जाकर भोजन करवाया-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
03 mandawa 2

 

भूखे को भोजन खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है : रणजीरोत

मंडावा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडावा के द्वारा गुरूवार को श्रावण मास के पवित्र महीने में कच्ची बस्तियों में भोजन खिलाया और पैकेट वितरित किए गए। प्रभारी राजेश सिंह रणजीरोत ने बताया कि इस शुभ महीने में गरीब असहाय भूखे लोगों को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को थोड़ी सी राहत पहुंचाई जाए उद्देश्य से कच्ची बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। आगामी 8 अगस्त को भी इसी तरह भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी राजेशसिंह रणजीरोत, संरक्षक जयप्रकाश काला, अध्य्क्ष रविन्द्र शर्मा, दलीप कुमावत, नरेन्द्र भाटी, मुरारीलाल, अखलेश पुनिया, शेखर, शुपेन्दर सिंह, छोटू यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment