भिंड जिला के लहार तहसील के अंतर्गत खिल्ली धरमपुरा तथा नरोल और दभरा मोजे में नहर के ओवरफ्लो चलने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है इस संदर्भ में दबोह एसडीओ एके गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर को ऊपर से पानी कम कर दिया गया है तथा जेसीबी मशीन को भेज दिया गया है।

