बदायूॅं : उपजिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने 01 नवम्बर सोमवार को मतदाता नामावलियों के आलेख प्रकाशन के लिए जागरुकता रैली को हरी झण्ंडी दिखाकर राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रवाना किया। यह कार्यक्रम 30 नवम्बर तक चलेगा। इसके अन्तर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाता अपना नाम निर्वाचन नामावलियों में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।रैली राजकीय महाविद्यालय से प्रारंभ होने के बाद ओवर ब्रिज, भामाशाह चैक, कलेक्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी रोड होते हुए राजकीय महाविद्यालय पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01-11-2021 को जनपद के अन्तर्गत आने वाले सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 112-बिसौली (अ0जा0), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर तथा 117-दातागंज के सभी मतदेय स्थलों (कुल 2731 मतदेय स्थल/1734 मतदान केन्द्र) पर आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जायेगा। बीएलओ (बूथ लेविल आफिसर) द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 01-11-2021 से 30-11-2021 तक की अवधि में मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग द्वारा 04 विशेष अभियान तिथियां दिनांक 07-11-2021 (रविवार), 13-11-2021 (शनिवार), 21-11-2021 (रविवार) तथा 27-12-2020 (शनिवार) निर्धारित की गई हैं। इस विशेष अभियान तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म-6, 7, 8, 8क प्राप्त करेंगे