यूपी बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक वाहन चालक की बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी दुकान पर चीज लेने गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। घर से कुछ ही दूरी पर बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है। उधर, गांव वालों ने बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है। गांव वालों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है। हालांकि पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही मौके पर पहुंचकर एसपी सिटी ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी हासिल की ।
दरअसल, मामला इज्जतनगर की एक कॉलोनी का है। यहां एक छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। जैसे ही लोगों को मासूम से दुष्कर्म की खबर मिली तो लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों ने नैनीताल हाइवे भी पूरी तहर से जाम कर दिया है। वहां से गुजरने वाले वाहनों को भी रोका जा रहा है। जो लोग हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे है। उसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों में अब इतना आक्रोश फैल गया है कि लोग सड़क से हटने का नाम ही नहीं ले रहे है। नैनीताल हाइवे पर दोनों ओर से भीषण जाम लगता जा रहा है। जाम और प्रदर्शन की खबर सुनते ही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जाम जाम खोलने के लिए अपील की मगर लोगों ने अपनी मांग को आगे बढ़ा दिया। अभी भी लोग हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर पुलिस के आला अफसर मौजूद है। उधर, दूसरी ओर बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
एस एस पी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि थाना इज़्ज़तनगर के अंतर्गत एक साल की बच्ची के परिजन तलाश कर रहे थे इसी बीच मे बच्ची एक दुकान के बाहर रोती हुई मिली जिसमें बच्ची के परिजन ने आशंका जताई है कि बच्ची के दुष्कर्म हुआ है ।जिसमे कुछ लोगो द्वारा नैनीताल हाइवे जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने पर लोग अपने घरों में लौट गए ।
बच्ची से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर लग रहा है कि आरोपी कोई जान पहचान वाला होगा ।
फिलहाल मामले में पुलिस की पांच टीमें गठित करके आरोपी के तलाश में जुट गई है।