उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का चुनावी घमासान 2022 के नजदीक आते-आते तेजी पकड़ रहा है, विपक्ष जहां सत्ता पक्ष पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष भी सरकार की योजनाओं के तहत होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से जीत की वापसी के लिए काम कर रहा है। महोबा के छत्रसाल स्टेडियम में आज श्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने पहुंचे। जहां उन्होंने 8620 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर योजनाओं से लाभान्वित किया। यहीं नही इस दौरान अखिलेश यादव पर भी हमलावर हुए और कहा कि अखिलेश यादव हताशा और बौखलाहट के चलते अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं, आयकर विभाग की छापेमारी को अखिलेश पार्टी के चश्मे की नजर से ना देखें बल्कि यह रूटीन प्रक्रिया है यही नहीं उनके द्वारा बताया गया कि कैसे इन साढे 4 साल में उनके विभाग ने 70 लाख श्रमिकों को लाभ पहुंचाने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर सभी दल आम जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार जन कार्यक्रमों के माध्यम से जुड़ने की जद्दोजहद में जुटे हैं। ऐसे में सत्तापक्ष बीजेपी पीछे नहीं है, यही वजह है कि सरकार की योजनाओं को लेकर मंत्री भी चुनावी बेड़ा पार कराने के लिए आम जनता के बीच में है। बुंदेलखंड के महोबा में उत्तरप्रदेश सरकार के श्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पहुंचे। जहां बीजेपी जर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जहां उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 8620 लाभार्थियों श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 8 करोड़ 76 लाख 14 हजार 8 सौ 94 रुपये की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर श्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया पिछली सरकारों में सिर्फ 7 लाख श्रमिकों को ही श्रम विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया है। जबकि इन साढ़े 4 साल में बीजेपी सरकार द्वारा अब तक 70 लाख श्रमिकों को लाभान्वित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों,मजदूरों, किसानों के हित में कई योजनाएं चला कर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यही नहीं उनके द्वारा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर भी जमकर कटाक्ष किए गए और पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कौन उपयोगी है और कौन अनुपयोगी यह प्रमाण पत्र जनता बार-बार दे रही है, केंद्र में पीएम मोदी को और प्रदेश में योगी को जनता अपना प्रमाण पत्र दें चुकी है और 2022 में भी जनता इन्ही को प्रमाणपत्र देकर जितायेगी। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर 2022 में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी। अंतिम समय पर काशी में ही रहा जाता है के कटाक्ष पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव हताशा और बौखलाहट में अनापशनाप बयान दें रहे है। आईटी की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आईटी विभाग की छापेमारी को पार्टी कर चश्मे से नही देखना चाहिए।