अवैध तरीके से भूमि कब्जे का मामला सीएम के दरबार में पहुँचा-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

By
1 Min Read
sddefault 33

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी ओमवती ने पिता की भूमि की विरासत अवैध तरीके से ताऊ के बेटों के नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है. I जिसमें मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई है ओमवती का कहना है कि वह अपने पिता होराम सिंह की इकलौती बेटी है और उसकी शादी गांव दौलतपुर कला में हुई है पिता की मृत्यु के बाद ताऊ के बेटों ने उसके पिता को लावलद बताकर राजस्व कर्मियों से हमराज होकर अवैध रूप से उनके नाम की भूमि की विरासत अपने नाम दर्ज करा ली दर-दर भटकने के बावजूद भी उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही ओमवती का कहना है lकि मुझे दर दर भटकते हुए छह-सात साल हो गए लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला सीएम जनता दरबार में भी मामला पहुंचा हुआ है लेकिन अभी तक कोई जांच-पड़ताल नहीं की गई अब प्रशासन मुझे सिद्ध करें कि मैं बेटी किसकी हूं कहां की रहने वाली हूं मुझे न्याय चाहिए

Share This Article
Leave a Comment