राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक विशाल कार्यालय बन कर तैयार हो गया, जिसे आज अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक प्रो. राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भैया के नाम से ‘‘रज्जू भैया सदन’’ का लोकार्पण केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य व निवर्तमान सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्या जी जोशी) करेंगे।आध्यात्मिक नगरी अयोध्या धाम, प्रयागराज संगम, काशी, चित्रकूट, गोरखपुर और राजधानी लखनऊ के बीच स्थित बने संघ का आधुनिक कार्यालय पूर्वांचल की गतिविधियों का केंद्र होगा। संघ की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठकें व प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित होने शुरू हो जायेगे। बुधवार को लोकार्पण के लिए वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। संघ के विभाग कार्यवाह नवीन कुमार ने बताया कि इस वर्ष 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रान्त प्रचारक रमेश जी की उपस्थिति में जिला संघचालक डॉ. ए.के. सिंह ने सपत्नी भूमि पूजन किया था। साल भर के अन्दर बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई है। संघ के आधुनिक भवन में लिफ्ट की व्यवस्था के साथ लगभग दो दर्जन कमरे, चार सौ लोगों का मीटिंग हाल, कॉन्फ्रेंस रूम व ५० गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। लोकार्पण के चलते रात दिन चलने वाले इस तैयारी को खुद नियमित रुप से विभाग प्रचारक अजीत जी जायजा ले रहे हैं। इनके साथ संघ के अनेक पदाधिकारी विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्रा सहित शिवनाराराण तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी आदि सहयोग में लगे है।