गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 118

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

आज़मगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जा रही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन चुनाव भाजपा के साथ लड़ा, चौथे चुनाव के लिये बातचीत जारी है। वहीं सपा से गठबंधन के अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति में अफवाह,बात, और लोगों के विचार आते रहते हैं, ये स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसका आनंद लेना चाहिए।

दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज आज़मगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी रैली के तहत लोगो को संबोधित करने के लिये वे आज़मगढ़ जा रही है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि पिछला तीन चुनाव उन्होंने भाजपा के साथ लड़ा है, चौथा चुनाव लड़ने जा रही हूँ। इसके लिये बात चीत की जा रही है। वहीं सपा से गठबंधन के सवाल और उड़ती अफवाह पर अनुप्रिया ने कहा कि राजनीति के अफवाह बात, और लोगों के विचार आते रहते हैं। ये स्वभाविक प्रक्रिया है, इसका आनंद लेना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment