भाजपा जिलाध्यक्ष, कलेक्टर, आरईएस एवं पीएचई विभाग के अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले से करवाया अवगत
पिछले करीब 1 माह से पानी की समस्या के चलते इंसानों के साथ मवेशियों को पानी नहीं मिलने तथा रबी सिंचाई में भी आ रहीं काफी दिक्कतेे
ग्रामीणों ने दी चेतावनी – जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम खरडूबड़ी सहित आसपास लगे कई गांवों के रहवासी पिछले करीब 1 माह से भी अधिक समय से भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे है। ग्रामीणों को स्वयं पीने का पानी नहीं मिलने के साथ मवेशियों को भी पानी पिलाने में काफी दिक्कतें आ रही है। वर्तमान में रबी सीजन चलने से सिंचाई कार्य में भी पानी नहीं मिल पाने से फसलें चैपट हो रही है। पानी के लिए खरड़ूबड़ी सहित सटे 5-6 गांवों में ष्बिन पानी सब सूनष् की तर्ज पर पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच रही है।
जिसके चलते ही खरड़ूबड़ी सहित आस-पास के गांवों में झिरावदिया, टिचकिया, धानधलपुरा बड़ा एवं छोटा, खरडू छोटी सहित कुछ अन्य गांवों में ग्रामीणों को पानी के कारण काफी दिक्कतें आने के चलते उक्त गांव के 2 दर्जन ग्रामीण 2 जनवरी, सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्टर कार्यालय में जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह से मिलकर पूरे मामले से अवगत करवाते हुए उन्हें उक्त समस्या को लेकर पत्र सौंपा। जिसमें मांग रखी कि उक्त ज्वलंत एवं मूलभूत समस्या के निदान हेतु धमोई सिंचाई तालाब से तत्काल ही पानी छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिल सके। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह को ग्राम खरडूबड़ी निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पदाधिकारी युवा कांपसिंह भूरिया सहित अन्य युवाओं ने बताया कि करीब आधा दर्जन गांवों में पानी की समस्या 1 माह से काफी विकराल रूप ले चुकी है
जल स्त्रोत सूख चुके है
गांव में स्थित पानी के स्त्रोत सूख जाने से वर्तमान में ग्रामीणों को डेढ़ से 2 किलोमीटर पैदल चलकर नदी से पानी लाना पड़ रहा है। जिससे समय की बर्बादी के साथ काफी परेशानी भी उठाना पड़ रही है। आगामी समय में ग्रीष्म ऋतु आने से पानी की आवश्यकता अधिक पड़ेगी। ऐसे में उक्त युवाओं ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि धमोई सिंचाई तालाब, जो पीएचई विभाग एवं आरईएस के अन्तर्गत आता है। कलेक्टर श्रीमती सिंह से संबंधित विभाग को निर्देशित कर धमोई सिंचाई तालाब से पानी छोड़ने की व्यवस्था करने की बात कहीं। जिस पर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने ग्रामीणों के साथ मौजूद ग्राम पंचायत खरडूबड़ी के सरपंच से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर इसे हेतू सहमति व्यक्त करने के साथ मामले में कार्रवाई हेतु कलेक्टर स्टेनो रितेश डावर को उक्त पत्र फारवर्ड कर पूरे मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया को दिया गया पत्र
बाद उक्त गांव के ग्रामीणों ने मोजीपाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया को भी पत्र सौंपकर इस पूरे मामले से अवगत करवाया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भूरिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस संबंध में जिला प्रशासन से बात कर जल्द ही उचित हल निकालने हेतु आश्वस्त किया। वहीं रहवासियों ने पीएचई विभाग एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों से भी मिलकर उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए तत्काल ही इस मामले में समाधान हेतु मांग रखी। जिला मुख्यालय पर समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो रहवासियों को मजबूर होकर आंदोलन भी करना पड़ेगा। पत्र देते समय गांव के निवासियों में संजय टॉक, उमेश भूरिया, राजेंद्र पंवार, बदियाभाई दिनेशभाई, प्रेमसिंह भाई शांतिलाल, नरसिंगभाई, राकेश, पीनजू, रविन्द्र सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे