जिला कटनी – कोतवाली थाना क्षेत्र के बरही रोड में कल रात्रि गुरुनानक वार्ड के कुँए के पास. 2 महीने का बच्चा रोड में रोता हुआ मिला। पता नहीं किस निर्दयी ने इसे यहां छोड़ दिया था।
बहरहाल मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। और ऐसा ही कुछ हुआ। जब इस मासूम पर एक महिला की नजर पड़ गई। मां का दिल भला कैसे न पसीजता सो झट से महिला ने उसे उठा कर सीने से लगा लिया। सुबह महिला ने बच्चे के बारे में पुलिस को सूचना दी।
जिस महिला ने यह नेक काम किया उसका नाम स्नेहलता गुप्ता है. जो जुहली की निवासी है। कहा जा सकता है कि आज महिला दिवस के दिन एक मां ने सम्भवतः अपनी निर्दयता दिखाई. तो दूसरी उसके लिए यशोदा बन कर आ गई।
उप निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित कोतवाली थाना में दे दिया गया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे को बाल आयोग (चाइल्ड लाइन)को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। बच्चा स्वस्थ है।