सरकार की छवि खराब करने में कोई कसर नही छोड़ रही कुलपहाड़ पुलिस-आँचलिक ख़बरें-बृजेंद्र द्विवेदी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 15

मामला महोबा जिले की कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सुगिरा गॉव का है।
जहाँ बीते दिनों कालीचरण के यहाँ कुछ चोरो ने धावा बोला था,ओर उसके घर से सोने व चांदी के आभूषण व नगदी लेकर चोर रफू चक्कर हो गए थे।इस घटना की लिखित शिकायत पीड़ित कालीचरण ने कुलपहाड़ कोतवाली में की थी।कुलपहाड़ कोतवाली इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित से कहा कि तुम अपने घर जाओ हम जांच करवाते है।पीड़ित कालीचरण अपने घर आ गया, जब 2-3 दिन बीत गए और पुलिस जांच के लिए नही आई तो पीड़ित फिरसे कोतवाली गया जहाँ कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा पीड़ित को डांट कर भगा दिया गया और उसकी एफआईआर नही लिखी गयी।

पीड़ित कालीचरन बताता है कि उसने पुलिस को चोरो के नाम भी बताए है कि मेरे घर से चोरी किया गया समान इन लोगो के पास है फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है।
आज पीडित इसकी शिकायत करने C.O कुलपहाड़ के पास आया है।

Share This Article
Leave a Comment