उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
बुधवार की रात आठ बजे के लगभग नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज निवासी श्रीराम शर्मा (40) पुत्र वेदराम शर्मा बाइक द्वारा प्लॉट दिखाने मुजरिया गये थे जब वह प्लॉट दिखाकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे।बाइक सवार जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम हजरतगंज पुलिया के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहे श्रीराम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये।राहगीरों ने घायल बाइक सवार को देख एम्बुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल बाइक सवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।