जेजेटी में इन्टर कॉलेज स्पोर्टस प्रतियोगिता शुरू-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 20 at 7.56.33 PM

झुंझुनू। श्रीजगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय में सोमवार को फिजिकल एज्यूकेशन के अन्तर्गत इन्टर कॉलेज स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट बी.के.टीबडेवाला ने टॉस करके किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है।शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा को आगे लाना चाहिए।उन्होंने कहा कि समय-समय पर शारीरिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन किये जायेगें।कबड्डी के प्रथम मैच में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से परिचय किया। 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता में करीब 650 विद्यार्थी भाग लेगें। प्रथम दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें बी.एड. कॉलेज व बी.पी.एड़. कॉलेज की टीम सेमीफाइनल में पहूंची जिनका आज फाईनल मैच होगा। इसी प्रकार बैडमिन्टन प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर शशांक सोती द्वितीय स्थान पर लवित फूलवानी तथा तृतीय स्थान पर दीपक कुमार रहे।छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर मिनाक्षी द्वितीय स्थान पर आरती व तृतीय स्थान पर उर्वसी रही। यह प्रतियोगिता खेल प्रभारी जूली औझा के निर्देशन में हुई तथा कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ.अरूण चौधरी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में रैफरी के रूप में सुरेश मीणा,संदीप शर्मा,डॉ. एस.के.यादव,डॉ. एम.एल.राजोरिया थे।सभी विजेताओं को गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर विश्विद्यालय स्टॉफ में तरूण यादव,धर्मेंद्र सिंह, तपेन्द्र सिंह,योगेश जाखड़,दीपक दलाल,तौफीक कुरेशी,सुनिल कुल्हरी,अनिल कड़वासरा सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment