प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला बहराइच के पयागपुर मे किया एक विशाल जनसभा को संबोधित-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 185

 

दिनाक 22/02/2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला बहराइच के पयागपुर मे किया एक विशाल जनसभा को संबोधित जिसमें उन्होंने एक बार फिर से योगी सरकार को यूपी में जिताने की बात जनता से कही मोदी बोले इस बार जीत का चौका लगाना हैं सपा सरकार पर जम कर बरसे मोदी साथ ही मौजूद योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को संबोधित किया और सपा बसपा पर जम कर बरसे इस जनसभा का आयोजन जिला बहराइच के पयागपुर में हुआ जिसमें पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी जिला बहराइच की विधयाक अनुपमा जैसवाल महसी विधायक सुरेश्वर सिंह और भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment