JJT University कैम्पस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच घमासान जारी है
झुंझुनू। JJT University कैंपस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जीन्द ने गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली को 44 रन से मात दे दी। दिल्ली की टीम से गेंदबाज प्रतीक ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके लेकिन जीन्द यूनिवर्सिटी के शतकवीर सूरज की चमक के आगे सब फीका पड़ा। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ को 10 विकेट से रौंद दिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी वीरवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के साथ भिड़ेगी।

JJT University में टूर्नामेंट के आयोजन सचिव व JJT University झुंझुनू के खेल निदेशक डॉ अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जीन्द ने गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीन्द ने अपने सलामी बल्लेबाज सूरज की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूरज ने महज 55 गेंदों पर 14 छक्के और 6 चौकों की मदद 124 रन की शानदार पारी खेली।
दिल्ली के गेंदबाज प्रतीक ने हैट्रिक लेते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और 44 रन से मैच हार गई। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सीआरएसयू जीन्द अगला मुकाबला लाड्र्स यूनिवर्सिटी अलवर के साथ खेलेगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली युनिवर्सिटी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीकौशल दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ की टीम 19.2 ओवर में महज 71 रन पर सिमट गई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से यशवीर बल्हारा ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बिना कोई विकेट खोए महज 4.5 ओवर में 75 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज यश डबास ने 41 रन और आदित्य ने 25 रन बनाए। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का मुकाबला जेआरएनवी यूनिवर्सिटी उदयपुर को 7 विकेट से हराने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के साथ होगा।
महाराजा दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला भोपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर के साथ होगा। एमडीएसयू अजमेर ने संगम यूनिवर्सिटी के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए जबकि संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा की टीम 6 विकेट पर 96 रन ही बना सकी और मैच 33 रन से हार गई। वहीं दूसरी ओर बीएनयू उदयपुर ने गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के साथ हुए मुकाबले में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी गुरूग्राम यूनिवर्सिटी की टीम 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई।
JJT University के डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया
बीकानेर और हिसार भिडेंगे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर ने गीता यूनिवर्सिटी पानीपत को 59 रन से हराया। पहले खेलते हुए एमजीएसयू बीकानेर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गीता यूनिवर्सिटी पानीपत की टीम 18.2 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई और 59 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एमजीएसयू बीकानेर का मुकाबला अब गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नालॉजी हिसार के साथ होगा जिसने जामिया हमदर्द युनिवर्सिटी दिल्ली को 11 रन से हराया।

सिरसा पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा ने लगातार तीसरी जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर के साथ हुए मुकाबले में सीडीएलयू सिरसा ने 39 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीडीएलयू ने 3 विकेट खोकर 147 रन बनाए जिसके जवाब में जेईसीआरसी जयपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 108 रन ही बना सकी।
प्री क्वार्टर फाइनल में सीडीएलयू सिरसा का मुकाबला अलफला यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के साथ होगा। जिसने जेआरआर संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर को 63 रन से हराया। वहीं गोबिंद गुरू ट्राइबल युनिवर्सिटी बांसवाडा प्री क्वार्टर मुकाबला युनिवर्सिटी ऑफ कोटा के साथ खेलेगी। यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी उदयपुर को 9 विकेट से हराया है।
JJT University द्वारा आयोजित नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 के गुरूवार को चौथे दिन JJT University के डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला ने सेठ ज्ञानी राम बंसीधर पोदार महाविद्यालय नवलगढ़ के खेल परिसर में पहुंचकर खिलाडिय़ों का परीक्षा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डॉ सतेंद्र सिंह, पोदार कॉलेज सीईओ राजेन्द्र कुमार, मोरारका गवर्नमेंट कॉलेज नवलगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेश बूरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
JJT University में टूर्नामेंट के अवसर पर खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरूण कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कड़वासरा व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ रामनिवास सोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिल्ली हरियाणा और राजस्थान से आए क्रिकेट खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौक के छक्के लगाए और भरपूर तालियां बटोरी गत 3 दिन से क्रिकेट प्रेमी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Paages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Dr. Vinod Tibadewala ने कहा खिलाड़ी के लिए खेल भावना है सर्वोपरि