लापरवाही पर 3 एएनएम को नोटिस-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

50 फीसदी से भी कम परफार्मेस डॉ अशोक अवधिया
ने बताया कि समीक्षा के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र अबेर और चितगढ़ के साथ एक अन्य एसएचसी में कार्यरत एएनएम की परफार्मेंस 50 फीसदी से कम रही। सीएमएचओ ने सुनीता गिरी, मधू चौधरी और एक अन्य एएनएम को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब-तलब किया है। साथ ही इनका 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 3 दिन पहले देवराजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समीक्षा बैठक के दौरान सीएमएचओ ने 10. एएनएम को नोटिस देकर जवाब-तलब
कोटर पीएचसी में बैठक लेते सीएमएचओ एवं अन्य
सतना अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में जिला स्तर पर हो रही लापरवाही ने विभाग के अधिकारियों की नाक में दम कर रखा है। अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी एएनएम डाटा अपडेट नहीं कर रही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया अब संस्थास्तर
पर बैठक आयोजित कर अनमोल में एएनसी पंजीयन की समीक्षा कर रहे हैं। लापरवाह कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ नोटिस देकर जवाब तलब किया जा रहा है। सीएमएचओ ने सोमवार को रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत कोटर प्राथ, स्वा. केन्द्र में मैदानी अमले की बैठक लेकर समीक्षा की किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment