जहाँ एक ओर केंद्र ओर राज्य सरकार शिक्षा को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करती नजर आ रही है. तो वहीं उनके अधिकारी उनके अधिकारों को नजरअंदाज करते आते हैं जी हां ऐसा ही मामला एक आया है. जनपद औरैया के बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुरुखुर्द के भूठा गांव में प्राथमिक विद्यालय में 11बजे तक नहीं पहुंचे अध्यापक . आपको बता दें कि समय पर नहीं खुल रहा है विद्यालय. भूठा गांव के गांव वासियों ने बताया कि न ही समय पर स्कूल खुलता , न ही मिड-डे मील का खाना बनता है . मिड-डे मील का राशन बेचते हैं अध्यापक .और न ही बच्चों को कोई शिक्षा दी जाती है.
समय से नहीं खुलता स्कूल, मिड दे मील में हो रही बंदरबांट-आँचलिक ख़बरें-सतेंद्र यादव
