जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए सोमवार को पताही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बालक के छात्रों ने साइकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक । साइकिल रैली के दौरान छात्रों के हाथों तख्ती लिए हुए जल है जीवन का सोना इसे कभी नहीं खोना। जल बचाओ जीवन बचाओ अच्छे सेहत पाना है तो जल को दूषित होने से बचाओ। आओ हाथ से हाथ मिलाए और सभी मिलकर पानी को बचाए के नारे लगा रहे थे।
साइकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से होते हुए बोकाने कला परसौनी कपूर नन्हकार होते हुए पताही बाजार पर समाप्त हुआ। साइकिल रैली में आकाश कुमार आशीष रंजन दीपक कुमार पवन सिंह उमेश कुमार सुरेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।