आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक भँवरकोल का ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ज्ञानदा हाई स्कूल मनिया मिर्ज़ाबाद के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हुआ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भाँवरकोल श्री सीताराम सिंह यादव के संरक्षण में होने वाले इस खेल-कूद प्रतियोगिता में सभा की अध्यक्षता श्री रमाकान्त राय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री वागीश बिक्रम इस्पेक्टर थाना भाँवरकोल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ में खण्ड शिक्षा अधिकारी भाँवरकोल व विशिष्ट अतिथि के रूप में ए. डी. ओ. पंचायत श्री अशोक यादव, पूर्व वरिष्ठ ABRC श्री जुबेर अंसारी, ज्ञानदा हाई स्कूल के प्रबंधक श्री मंगला राय, चीफ फार्मशिस्ट श्री अलाउद्दीन कुरैशी, खेल प्रभारी व शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में सद्दाम हुसैन, बालिका में निधि कुमारी, 200 मीटर में अजय पाल, अदिति, 100 मीटर में आशीष, खुशी यादव उच्च प्राथमिक स्तर बालक 600 मीटर में गोलू गोंड़, प्रियंका यादव, 400 मीटर में प्रकाश कुमार, सोनम, बालक कबड्डी में सियाडीह न्याय पंचायत की टीम, खो-खो उच्च प्रथमिक स्तर बालिका में अवथही न्याय पंचायत इत्यादि प्रथम स्थान प्राप्त किये।
खेल-कूद आयोजक के संरक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सीताराम सिंह यादव जी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा अन्त में राष्ट्र गान हुआ और खेल के समापन की अपचारिक घोषणा की गई।
मंच संचालन श्री राहुल अग्रवाल व मु. आलिम हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जयनारायण उपाध्याय, संजय राय, विश्वामित्र गुप्ता, रामशंकर यादव, शशिभूषण, सिराजुद्दीन अंसारी, दिनेश यादव, शमशेर अली अंसारी, दिनेश राय, उपेन्द्र सिंह, माया कुमारी, रितु राय, त्रिलोचना, शोभा, प्रतिमा, रत्नाकर द्विवेदी, नीरज राय, अमित राय, अम्बिका राम, विन्देश प्रजापति, सलमान खान इत्यादि के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम
Leave a Comment
Leave a Comment