डीएपी खाद से भरा ट्रेक्टर जब्त, चेकिंग के दौरान हुई कार्यवाही। एंकर-शिवपुरी एक ओर मध्यप्रदेश में खाद संकट से जूझ रहे किसानों को खाद उपलब्ध नही हो रही वही दूसरी ओर करैरा थाना क्षेत्र के वायपास पर देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीएपी उत्तम खाद से भरा ट्रेक्टर जब्त किया है। ट्रेक्टर में खाद की 200 बोरिया थी जो रात में दतिया ब्लेक करने ले जाई जा रही थी। वीओ-दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देर रात एक व्यापारी दुवारा 200 बोरियो से भरा उत्तम डीएपी खाद से भरा एक ट्रेक्टर दतिया जा रहा है जिसपर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मछावली रोड़ पर ट्रेक्टर को जब्त किया है।