समस्तीपुर-युवा कॉंग्रेस के द्वारा प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 31 at 6.56.27 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के युवा कॉंग्रेस के द्वारा उन्नाव रेप काण्ड को लेकर कॉंग्रेस कार्यालय काशीपुर से जुलुस निकाल कर कचहरी रोड होते हुए अंबेडकर स्थल पर पहुचकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने किया। वहीँ युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव की बेटी के साथ जो बलत्कार हुआ था उस काण्ड का मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सिंगर, भाई अतुल सिंह सिंगर अभी जेल मे बन्द है। पीड़िता को कई बार केस उठा लेने कि धमकी दिया गया था।

इस मामले का केस उठालो नही तो उसका अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहो। उसके बाद रेप पीड़ित ने सुप्रिम कोर्ट को एक आवेदन देकर अपने पुरे परिवार का जान माल कि सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश कि सरकार उसके परिवार कि जान माल कि रक्षा नही कर पाई। सरकार गहरी निद्रा मे सोई हुई है।

अगर सरकार सजग होती तो आज पीड़ित कि चाची और मौसी की जान नही जाती। इस घटना के पिछे पुरा षडयंत्र भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सिंगर का हाथ है। जिसमे युवा कॉंग्रेस मांग करती है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को फांसी कि सजा दीया जाय।

इस मौके पर युवा प्रदेस सचिव अबू तनवीर, दिनेश यादव, सुनील पासवान, रितेश चौधरी, अखिलेश चौधरी, मधुकेश कुमार, मो० राजीक, शत्रुधन, बिम्लेश कुमार महतो, मह्फुज आलम, विपीन कुमार ,मो० रिजवी, मो० रेयाज, मो० जावेद, मो० गलीब, मो० शमशाद और उमेश राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Share This Article
Leave a Comment