नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने माननीय राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की कि भारत की मजदूर, जनता जो पिछले दो सालों से कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप झेल रही है, जिससे सभी के कारोबार अब ठप हो चुके हैं, चाहे वह शादी ब्याह से जुड़े हुए लोग हों या होटल वाले या मॉल में काम करने वाले युवा या एयरपोर्ट पर कार्य करने वाले युवा हों, सभी प्रकार के लोग आज परेशान हैं, चाहे वह किन्नर समाज हो या सेक्स वर्कर या रेहड़ी पटरी लगाने वाला या साप्ताहिक बाजार लगाने वाला, चैक पर खड़े होने वाला मजदूर भी रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो चुका है।
पैंथर्स पार्टी ने मांग की कि भारत के सभी राज्यों में किसी भी प्रकार के चुनाव पर पाबंदी लगा दी जाए, चुनाव में काफी खर्च होता है, जिससे भारत आर्थिक तंगी और महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ रही है। पैंथर्स पार्टी ने यह भ्ी मांग की कि सभी प्रकार के सरकारी विज्ञापनों पर शीघ्र रोक लगा दी जाए और सरकार द्वारा किए जाने वाला अनाप-शनाप खर्चे को रोका जाना चाहिए। मंत्रालय के फेरबदल में भी काफी नुकसान होगा, क्योंकि पहले छपी हुई स्टेशनरी को भी दोबारा बनाना होगा। क्या भारत सरकार ने यह कभी सोचा है कि आज जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से शीघ्र इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।